नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Future Continuous Tense With Examples समझेंगे साथ ही हम Future Continuous Tense के Rules,Farmulas & Exercise को भी सीखेंगे। इससे पहले के आर्टिकल्स में हमने Future Indefinite Tense के बारे में विस्तार से बताया है आप हमारे उस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का टॉपिक शुरू करते हैं।
Future Continuous Tense
Future Continuous Tense में कार्य का भविष्य (future) में जारी रहना प्रकट होता है लेकिन काम के जारी रहने की कोई अवधि नहीं दी जाती है।
पहचान-
इस काल के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगें, रहा हूँगा आदि शब्द लिखे होते हैं
बनाने के नियम(Rules of translation)
1- I तथा We के साथ सहायक shall be का प्रयोग करते हैं।
2- I तथा We को छोड़कर अन्य सभी कर्ताओं के साथ will be का प्रयोग करते हैं।
3- मुख्य क्रिया (main verb) कि Participle Form का प्रयोग करते हैं अर्थात मुख्य क्रिया में ing जोड़ते हैं।
Note-
इस काल के वाक्यों में Yesterday का प्रयोग नहीं करते हैं बल्कि कल के लिए tomorrow का प्रयोग करते हैं।
Affirmative sentences
Farmula-
Subject+Will be/shall be+v.1+ing+object+R.P
Examples-
1- हम विद्यालय में आपकी प्रतीक्षा कर रहे होंगे।
We shall be waiting for you in the school.
2- वे किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे होंगें।
They will be eating food in any restaurant.
3- मैं कल इस समय आगरा जा रहा हूंगा।
I shall be going to agrra at this time tomorrow.
4- कल शाम के समय हम हॉकी खेल रहे होंगे।
We shall be playing hockey tomorrow at evening time.
Negative Sentences
नकारात्मक वाक्यों में will तथा shall के बाद और be से पहले not का प्रयोग करते हैं।
Farmula-
Subject+will/shall+not+be+v.1+ing+obj+r.p
Examples-
1- कल तुम इस समय अपने भाई को पत्र नहीं लिख रहे होंगे।
You will not be writing a letter to your brother at this time tomorrow.
2- वह हमेशा तुम्हारा मजाक नहीं उड़ाता रहेगा।
He will not always be making a fool at you.
3- कुछ लड़के इस विद्यालय में नहीं पढ़ रहे होंगे।
Some boys will not be reading in this school.
4- चपरासी फाइल नहीं ला रहा होगा।
Peon will not be bringing the file.
Interrogative sentences
Interrogative sentences दो प्रकार के होते हैं single Interrogative Sentences और double Interrogative Sentences इनको हम 1st type और 2nd type भी कहते हैं। इनको अंग्रेज़ी में निम्न प्रकार translate करते हैं।
Ist type-
Farmula-
Will/shall+Subject+not+be+v.1+ing+obj+r.p+?
Examples-
1- क्या कल इस समय तुम पढ़ रहे होगे?
Will you be reading tomorrow at this time?
2- क्या तुम सदैव गरीबों की सहायता करते रहोगे?
Will you always be helping the poor?
3- क्या कल मास्टर साहब तुम्हें अंग्रेज़ी पढा रहे होंगें?
Will the teacher be teaching you English tomorrow?
4- क्या राहुल बाजार में घूम रहा होगा?
Will Rahul be wandering in the market?
IInd type-
Farmula-
Q.W.+will/shall+Subject+not+be+v.1+ing+obj+r.p+?
Examples-
1- वह प्रतिदिन कितने बजे स्कूल जाती रहेगी।
At what time will she be going to school daily.
2- उसे कल कौन पढ़ता रहेगा।
Who will be teaching him tomorrow
3- वह कितनी रोटियां खाता रहेगा।
How many roties (breads) will he be eating
4- यह पहलवान कितना दूध पीता रहेगा।
How much milk will this wrestler be drinking.
Future Continuous tense Exercise(Hindi to English translation)
1- मेरा भाई उस समय तक नहीं खेल रहा होगा।
My brother will not be playing by that time.
2- राहुल अब सो रहा होगा।
Rahul will be sleeping now.
3- वह कल नहीं खेल रहा होगा।
He will not be playing tomorrow.
4- प्रधानाचार्य इस समय नहीं सो रहे होंगे।
Principal will not be sleeping at this time.
5- कौन से लड़के कमरे को नहीं सजा रहे होंगे?
Which boys will not be decorating the class?
6- वह इस समय खाना नहीं खा रहा होगा।
He will not be eating food at this time.
7- राम का भाई मैच खेल रहा होगा।
Ram's brother will be playing match.
8- बहुत से लोग गंगा में स्नान कर रहे होंगे।
Many people will be bathing in the Ganga.
9- कल इस समय बालक मैदान में खेल रहे होंगे।
Boys will be playing in the field at this time tomorrow.
10- तुम स्कूल प्रतिदिन 9 बजे जाते रहोगे।
You will be going to school daily at 9 o'clock.
11- मेरे पिताजी कल जौनपुर जा रहे होंगे।
My father will be going to Jaunpur tomorrow.
12- मछुआरे सुबह मछलियां पकड़ रहे होंगे।
Fishermen will be catching fish in the morning.
13- क्या इस समय बच्चे मैदान में पतंग उड़ा रहे होंगे?
Will the boys be flying kite in the field at this time?
14- वे बाग में मतरगस्ती नहीं कर रहे होंगे।
They will not be loitering in the garden.
16- वे कल इस समय किसे बुला रहे होंगे?
Whom will they be calling tomorrow at this time?
17- क्या पंडित जी कथा कह रहे होंगे?
Will Pandit ji be preaching the religious discourse?
18- वह तुम्हें क्यों परेशान कर रहा होगा?
Why will he be troubling you?
19- माली पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा।
The gardener will not be watering the plants.
20- मेरा मित्र टिकट नहीं खरीद रहा होगा।
My friend will not be buying tickets.
हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों।
इस आर्टिकल में आपने Future Continuous tense with examples के साथ सीखें हैं। आशा करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।अब Future Continuous Tense का हिंदी से English में translation कर पाएंगे। अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया comment box में लिखे हैं। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें contact us पेज पर contact करें या comment करें।
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें