सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Simple Present Tense Story In Hindi | Present Indefinite Tense stories in Hindi To English Translation

Simple Present Tense Story In Hindi | Present  Indefinite Tense stories Hindi To English Translation

आज के इस आर्टिकल में हम simple present tense की stories का Hindi से English translation समझेंगे।इस आर्टिकल में Simple present Tense की कहानी Hindi में लिखी गई है साथ ही उसको English में Translate भी किया गया है।

      Story- 1

    1- Translate the following stories in English (Simple Present Tense)- 

    चंदन एक  साधारण व्यक्ति है । वह एक किसान है। वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता है ।वह सुबह जल्दी उठता है । वह दांत साफ करने के लिए ब्रश का प्रयोग नहीं करता है । वह नीम के पेड़ की छोटी टहनी (दातून) से दांत साफ करता है। नहाने के बाद वह नाश्ता करता है। वह सुबह जल्दी अपने खेत पर जाता है।वह बाजार से खाना नहीं खरीदता है। वह इसे अपने खेत में उगाता है।वह कुछ सब्जियां जैसे आलू,प्याज और टमाटर भी उगाता है।वह पैसे से कपड़े नहीं खरीदता है।वह दुकानदार को कुछ चावल और गेहूं दे देता है और दुकानदार उसके बदले में उसे कपड़े दे देता है।

    Translation- Chandan is a simple person.He is a farmer.He lives in village with his wife.He gets up early in the morning.He does not use tooth brush to clean his teeth.He cleans his teeth with a small twig of neem tree.He takes break fast after bath.He goes to his field early in the morning.He does not buy food from market.He grows it in his field.He also grows some vegetables like potatoes,onions and tomatoes. He doesn't buy clothes with money.He give some rice and wheat to the shopkeeper and the shopkeeper gives him clothes in  exchange.

    Story-2

    मेरा नाम अमित है। मैं एक गांव में रहता हूं। मुझे मेरा गांव बहुत पसंद है। मैं कक्षा 10 में पढ़ता हूं। सौरभ मेरा मित्र है। वह मेरे साथ मेरे साथ मेरे स्कूल में पढ़ता है। वह मेरे गांव के पास रहता है। मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है। हम साथ में क्रिकेट खेलते हैं। गौरव सौरभ का छोटा भाई है। वह कक्षा 8 में पढ़ता है। वह भी हमारे साथ क्रिकेट खेलता है।

    Translation- My name is Amit.I live in a village.I like my village very much.I study in class 10th.Saurabh is my friend.He reads with me in my scool.He lives near my village.I like to play cricket.we play cricket together. Gaurav is younger brother of Saurabh.He reads in class 8th. He also play cricket with us. 

    Story-3

    मिस्टर शर्मा एक अध्यापक हैं। वह हमारे विद्यालय में पढ़ाते हैं। वह एक अच्छे इंसान है।वह हमें अंग्रेज़ी पढ़ाते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा है। सभी बच्चे उनका बहुत सम्मान करते हैं।मैं भी उनका सम्मान करता हूं।वह प्रतिदिन समय पर विद्यालय आते हैं।सभी बच्चे उनकी आज्ञा का पालन करते हैं। 

    Mr. Sharma is a teacher.He teaches in our school.He is a good person.He teaches us English.His way of teaching is very good.All children respect him.I also respect him.He always comes to school on time.all children obey him.

    Story-4

    रामू एक दूधवाला है। उसके पास एक बड़ी काली गाय है। वह प्रतिदिन सुबह अपनी गाय का दूध निकालता और उसे बाजार में बेचता है। वह धन को घर में लाता है और अपनी मां को देता है। लेकिन उसकी मां उसे कभी पैसे नहीं देती हैं।
    एक दिन रामू सुबह जल्दी उठता है और अपनी गाय का दूध निकालता है। उस समय उसकी मां सो रही होती है।वह अपनी मां को बिना बताए दूध को बाजार में बेच देता है। वह रास्ते में यह सोचता है कि वह अपनी मां को पूरा धन नहीं देगा। वह अपने लिए कुछ पैसे बचाएगा और कुछ समय बाद उसके पास काफी धन हो जाएगा। वह उस धन से गाय और भैंस खरीदेगा और एक अमीर आदमी बन जाएगा।
    Translation- Ramu is a milk man.He has a big black cows.He milks his cow every morning and sells it in the market.He brings the money to his house and gives it to his mother.But his mother never gives him money.
    One day he gets up early in the morning and milks his cow. At that time his mother is sleeping.He sells the milk in the market without telling his mother.On the way he thinks that he'll not give all the money to his mother.He'll save some money for himself and after some time he'll have a lot of money.He will buy cows and buffaloes with that money and one day he'll become a rich man.

    इसे भी पढ़ें-Future Perfect Continuous

    Story-5

    1. Simple-present-tense-story-translation-in-english

    Hindi To English Translation-

    The young men seem a great enthusiasm to serve their country.it is also true that the country needs the service of every young man to improve the condition of people. our ordinary bookish knowledge is not enough useful for the people of country.A poor farmer wants to know that how he can grow good crop.It is the responsibility of every young man of country that after taking education, they should serve their country with the true heart.

    Story - 6

    कठिन हो या सरल , पर्याप्त आय का हो या कम ,हाथ में जो काम आए उसे अवश्य स्वीकार कर लेना चाहिए। और जितनी योग्यता हो उसका निर्वाह करना चाहिए। बेकार बैठे रहने वाले आदमी की अपेक्षा किसी काम में लगे रहने वाले व्यक्ति को ऊंचा पद प्राप्त करने की संभावना अधिक रहती है। बहुत दिन हुए जब में तुम्हारी जैसी स्थित में था तब आठ आने रोज की मजदूरी पर कुली के काम से कोई बेहतर काम मुझे नहीं मिला। मैं तुरंत उसे करने लगा । आज मैं इस कारखाने का एकमात्र स्वामी हूं। यह चालीस साल पहले को बात है। 

    Hindi to English translation-

    Whether difficult or easy,of enough income or less income, any work that comes to hand must be accepted and must be completed according to the best possible ability. The possibility of getting a higher post is more for a man who is engaged in doing some work than a man who is sitting idle. Many days ago I was in a situation similar to yours, I couldn't get a better job than of coolie on a daily wage of eight Anna's. I at once started doing it. Today I'm the sole owner of this factory. This thing is forty years old.

    अगली स्टोरी पढ़ने से पहले मैं आप लोगों को एक काम की बताना चाहता हूं जो कि आपके ज्ञान को भी बढ़ाएगी और एक नया कैरियर option भी देगी। 

    अगर आप लोग stock market यानि शेयर बाजार में अपना career बनाने की सोच रहे हैं तो मैं आप लोगों को सबसे पहले ये बता दूं कि स्टॉक मार्केट में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको मार्केट को समझना होगा और उसमे काम करने के तरीके को जानने के लिए पढ़ना होगा । स्टॉक मार्केट के courses kafi महंगे होते हैं तो उसके लिए में आपको एक यूट्यूब चैनल का लिंक दे रहा हूं जहां पर पूरा कोर्स फ्री में upload हो रहा है जो कि बाद में प्राइवेट भी हो सकता है तो अभी कोई करें और साथ में सीखे और अपने notes भी बनाते रहें ।

    Youtube channel link - Complete free stock market course

    Past Tense Story Translation

    Story-7

    Hindi to English translation-

    जब भारत स्वतंत्र हुआ , तब अनेक रियासतें थीं । सरदल पटेल ने जब तक उन्हें भारतीय गणराज्य में सम्मिलित नहीं कर लिया , वे चैन से नहीं बैठे । जब तक वे जीवित रहे , देश के एकीकरण में जी - जान से जुटे रहे। उनकी मृत्यु के पूर्व ही हैदराबाद से जैसी रियासतें भी विशाल भारत का अंग बन चुकीं थीं । केवल का पुर्तगाली राज्य ही ऐसा था जो पटेल की मृत्यु के बाद भारत में सम्मिलित हुआ। जब तक गंगा में जल प्रवाहित होता रहेगा तब तक सरदार पटेल का नाम अमर रहेगा ।

    There are many states in India at the time of her independence. Sardar Patel did not sit quietly till he had not merged them into the Indian Republic. So long as he was alive, he devoted himself heart and soul to the unification of the country. Before his death, the state like Hyderabad had become the part of large India. Only the Portuguese ruled state of Goa was merged into India after the death of Sardar Patel. Sardar Patel's name will remain immortal till the water continues to flow in the Ganga.

    Story Translation Exercise -8 

    Hindi Story -
    हमारा देश पचास वर्ष पहले स्वतन्त्र हुआ था। अतीत के भारत और आज के भारत में बड़ा अन्तर है। प्राचीन काल में हम सम्पन्न थे। देश धन-धान्य की कमी नहीं थी। लोग थोड़ा खाते थे, परन्तु सुखी थे। आज सुख और सुविधायें अधिक है फिर भी देश में अन्धकार ही अन्धकार छाया हुआ है। हमारी बढ़ती
    हुई जनसंख्या और साम्प्रदायिक दंगे दो प्रमुख समस्याएँ है। हमें इन्हें सुलझाना है। जब तक प्रत्येक देशवासी इसके लिए प्रयत्न नहीं करेगा, तब तक यह समस्या सुलझ नहीं सकती। आओ हम सब प्रतिज्ञा करें कि हम देश में शान्ति लाने का हर प्रकार से प्रयत्न करेंगे।

    Hindi To English Translation: 
    Our country became free fifty years ago. There is a great difference between the India of the past and of today. In the ancient times we were
    prosperous. There was no shortage of wealth and food. People ate less but they were
    happy. Today we have pleasure and facilities in abundance. Even then there is darkness
    all around the country. The two main problems are our increasing population and communal
    riots. We have to solve them. This problem cannot be solved unless each of us try for it.
    Let us pledge that we shall do our best to bring peace in the country.

    Story Translation Exercise - 9

    Hindi Story-
    बाढ़ के कारण चारों ओर पांनी ही पानी था। एक साधु गंगा नदी में स्नान करने गया। जब वह नदी में स्नान कर रहा था, उसने देखा एक बिच्छू पानी की धारा में बह रहा है। साधु ने उसे हाथ में उठाकर कई बार पानी से बाहर निकालना चाहा पर वह बार-बार पानी में गिर जाता अन्त में साधु सफल हुआ पर उसका हाथ लहू-लुहान था। जब साधु बाहर आया तो नदी के किनारे खड़े लोगों ने घटना का कारण पूछा। साधु ने उत्तर दिया, “जब बिच्छू कीट होकर अपना स्वभाव नहीं बदलता तो मनुष्य होकर मैं अपना स्वभाव क्यों बदलूँ?" सभी लोग साधु के लिए प्रशंसा भाव से भरे थे।

    English Translation: 
    Due to flood, water was all round. A saint went to the river Ganga for bathing. When he was bathing, he saw that a scorpion was flowing in the current of water. The saint tried him to bring out by hand many a time but each time it fell down into the water. At last the saint succeeded but his hand was bleeding. When the saint came
    out, the people who were standing by asked him the reason of the incident. The saint replied, "When the scorpion does not change its behaviour though it was only an insect,
    then why should I, being a man should change my behaviour?" All the people were full  of admiration for the saint.

    हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आप present indefinite tense के बारे में पढ़ना चाहते है तो लिंक पर click kre.इस आर्टिकल में आपने simple present tense की stories का Hindi से अंग्रेज़ी रूपांतरण सीखा । आशा है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आए होगा अगर आप इस तरह के और आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो कृपया comment box में बताएं। अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो contact us page पर जाकर अपना कीमती सुझाव दें।


    टिप्पणियाँ

    1. Sir could you give me some content story based paragraph like negative sentence interrogative sentence in present simple sentences sir

      जवाब देंहटाएं
    2. Thnks for providing this content.it's really helpful for practicing tense. 😄

      जवाब देंहटाएं
    3. It is really helpful to understand and improve. Please keep upload exercises. Thank you.

      जवाब देंहटाएं
    4. Sir it's very helpful for learn English
      Lekin kya or b tenses ki story mil sakti hai practice ke lie

      जवाब देंहटाएं

    एक टिप्पणी भेजें

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Tense in Hindi -Identity of tense With Examples | Kinds of Tense in Hindi

    Identity of Tense(काल) in Hindi with examples, Definition of Tense in Hindi and English , types of Tense(काल की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण) टेंस इन हिंदी Tense in Hindi with examples नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Tense के विषय में हिंदी में विस्तार से जानेंगे।हम इस आर्टिकल में tense की परिभाषा और टेंस के प्रकार को उदाहरण के साथ समझेंगे। Edhence.blogspot.com पर हमने सभी tenses के बारे विस्तार से चर्चा की है। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का आर्टिकल (टेंस इन हिंदी) को शुरू करते हैं।   What is tense write identity and structure of each tense? सबसे पहले हम Tense के बारे में संक्षिप्त में बता देते हैं। Tense को हिंदी में काल कहते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं। और हर के tense के चार - चार भाग होते हैं। Table Of Contents Definition of Tense (Tense की परिभाषा)- Tense  का हिंदी मतलब काल होता है हम इसे समय भी कह सकते हैं। अर्थात वह शब्द या भाव जिनसे हमें यह पता चलता कि क्रिया किस समय में हुई है।इसकी सहायता से हमें यह पता चलता है कि क्रिया वर्तमान ...

    Past Indefinite Tense In Hindi | Simple Past Tense Exercise,Rules

    Simple past Tense exercise in hindi | Past Indefinite Tense exercise Hindi To English Translation नमस्कार मित्रों Edhence.blogspot.com के इस नए ब्लाग पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पर हम Past Indefinite Tense in Hindi with Exercise के बारे  में विस्तार से समझेंगे अगर आप  पास्ट इंडेफिनिट टेंस के rules, example or exercises को हिंदी में समझना चाहते हैं तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। इससे पहले हमने Present Tense के चारो प्रकारों के बारे में विस्तार से समझाया है।अगर आप Present Indefinite Tense , Present Continuous Tense, Present Perfect Tense, Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया लिंक पर क्लिक करे। चलिए Past Indefinite Tense in Hindi Exercise का ब्लॉग शुरू करते हैं। Table Of Contents Past Indefinite Tense in Hindi इस Tense का प्रयोग Past में निश्चित समय पर कार्य का पूरा होना दर्शाता है इसकी पहचान निम्नलिखित है। पहचान- जिन हिंदी वाक्यों की क्रिया के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ए आदि शब्द आते हैं वे वाक्य Past Indefinite Tense के होते ह...