नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Future indefinite tense in Hindi को विस्तारपूर्वक बताया है। इससे पहले के आर्टिकल्स में हमने present tense और past tense के सभी भागों के बारे में बताया है आप इन्हें भी हमारी website पर पढ़ सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Future indefinite tense के rules examples और exercise को पढ़ने और समझने को मिलेगा तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज के आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Future Indefinite Tense In Hindi
Future Indefinite Tense को हिंदी में अनिश्चित भविष्य काल कहते हैं। इस काल के वाक्यों में भविष्य में होने वाले किसी कार्य या घटना के बारे में बताया जाता है।
पहचान -
इस tense के वाक्यों के अंत में गा, गी, गे आदि शब्द आते हैं इसमें कार्य का जारी रहना, अपूर्ण रहना अथवा पूरा होना बिलकुल भी स्पष्ट नहीं होता है।
अनुवाद के नियम -
1- I तथा we के साथ सहायक क्रिया (Helping verb) Shall के साथ मुख्य क्रिया (main verb) की प्रथम अवस्था का प्रयोग करते हैं।
2- I,we को छोड़ कर शेष सभी कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया will का प्रयोग करते हैं।
3- यदि वाक्य में धमकी, अनिवार्यता, बाध्यता अथवा आदेश आदि का भाव प्रकट हो तो I तथा We के साथ will तथा शेष सभी कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया Shall का प्रयोग करके मुख्य क्रिया (main verb) की प्रथम अवस्था लिखते हैं।
Affirmative sentences-
Structure-
Subject+ H.V. + V.1+Object+R.P.
Examples-
1- हम आज स्कूल जायेगें।
We shall go to school today.
2- तुम कल एक प्रार्थना पत्र लिखोगे।
You will write an application tomorrow.
3- यह लड़का शाम के समय क्रिकेट खेलेगा।
This boy will play cricket at evening time.
4- वह यह कार्य करेगा।
He will do this work.
Negative Sentences-
नाकारात्मक वाक्यों (Negative Sentences) में सहायक क्रिया Will और shall के बाद नहीं शब्द की अंग्रेजी not लिखते हैं।
Structure-
Subject+will/shall+not+v.1+object+R.P.
Examples-
1- हम आज हॉकी नहीं खेलेंगे।
We shall not play hockey today.
2- वह कल स्कूल नहीं जाएगी।
She will not go to school tomorrow.
3- मैं तुम्हें दोबारा नहीं बुलाऊंगा।
I shall not Call you again.
4- वह लड़की यहां नहीं आएगी।
That girl Will not come here.
Interrogative sentences-
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं जो की नीचे दिए गए हैं।
1- 1st type- (क्या शब्द से प्रारंभ होने वाले वाक्य)
ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों(Interrogative Sentences) में सहायक क्रिया (will/shall) का प्रयोग सबसे पहले करके वाक्य को निम्न प्रकार बनाते हैं।
Structure-
Will/Shall+Subject+V.1+Object+R.P.+?
Examples-
1- क्या आप आज बाजार सब्जी खरीदने जाओगे?
Will you go to market today to buy vegetables?
2- क्या ये बच्चे गुब्बारे खरीदेगें?
Will these children buy balloons?
2nd Type-(जिनमें प्रश्नवाचक शब्द बीच में आए)
ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों में आए हुए प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी सबसे पहले लिखते हैं तथा शेष वाक्य 1st type के जैसे ही बनाते हैं।
Structure-
Q.W.+Will/Shall+Sub+V.1+Obj+R.p.+?
Examples-
1- सुमन बाजार कब जायेगी?
When will Suman go to market?
2- अब तुम्हें कौन पढ़ाएगा?
Who will teach you now?
Exercise of Future Indefinite Tense(Hindi to English translation)
1- वह अब तुम्हारे साथ खेलेगा।
He will play with you now.
2- मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा।
I will never tell a lie.
3- क्या पुलिस चोर को नहीं पकड़ेगी?
Will the police not arrest the thief?
4- तुम किस विद्यालय में दाखिला लोगे?
In which school will you take admission?
5- सूर्य शीघ्र ही पश्चिम में छिप जायेगा।
The sun will set soon in the west.
6- बच्चे आखिरी पीरियड में हॉकी खेलेंगे।
Children will play hockey in the last period.
7- आज बारिश क्यों नहीं होगी?
Why will it not rain today?
8- वह आज कहां जायेगा?
Where will he go today?
9- मोहन का भाई तुम्हारी सहायता क्यों नहीं करेगा?
Why will Mohan's brother not help you?
10- क्या आगामी मैच में भारत जीतेगा?
Will India win in the next(upcoming) match?
नियम संख्या 3 पर आधारित वाक्य -
1- तुम्हें यह कार्य करना पड़ेगा।
You shall do this work.
2- आज हम क्रिकेट अवश्य खेलेंगे।
We will play cricket today.
3- मैं अवश्य ही अपने काम को सही समय पर पूरा करूंगा।
I will complete my work at right time.
4- मैं अवश्य जीतूंगा।
I will win.
आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में हमने Future Indefinite Tense in Hindi के बारे में विस्तार से पढा। आशा है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इससे पहले के आर्टिकल्स में हमने present tense और past tense के सभी भागों के बारे विस्तार से बताया है आप उन्हें भी पढ़ सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें