Past Perfect Continuous Tense With Examples | Sentence Of Past Perfect Continuous Tense | past perfect continuous tense in hindi नमस्कार मित्रों edhence.blogspot.com के आज के इस आर्टिकल में हम Past Perfect Continuous Tense With Examples को समझेंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि Past Tense के चार भाग होते हैं इससे पहले हमने past perfect tense , Past Continuous Tense , past indefinite tense के बारे में बताया है आप हमारे उन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का आज का आर्टिकल शुरू करते हैं। Table Of Contents Past Perfect Continuous Tense इस tense के वाक्यों में भूतकाल में कार्य के जारी रहने का समय दिया जाता है लेकिन कार्य समाप्त नहीं हुआ होता है अर्थात कार्य लगातार होता रहा था। पहचान - इस काल के वाक्यों की क्रिया के अंत में रहा था, रही थी,रहे थे आदि शब्द आते हैं । तथा कार्य के जारी रहने का समय भी दिया जाता है। बनाने के नियम - प्रत्येक कर्ता के साथ सहायक क्रिया Had been का प्रयोग होता है तथा मुख्य क्रिया की - ing form अर...