Past Perfect Continuous Tense With Examples | Sentence Of Past Perfect Continuous Tense | past perfect continuous tense in hindi
नमस्कार मित्रों edhence.blogspot.com के आज के इस आर्टिकल में हम Past Perfect Continuous Tense With Examples को समझेंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि Past Tense के चार भाग होते हैं इससे पहले हमने past perfect tense,Past Continuous Tense,past indefinite tense के बारे में बताया है आप हमारे उन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का आज का आर्टिकल शुरू करते हैं।
Past Perfect Continuous Tense
इस tense के वाक्यों में भूतकाल में कार्य के जारी रहने का समय दिया जाता है लेकिन कार्य समाप्त नहीं हुआ होता है अर्थात कार्य लगातार होता रहा था।
पहचान-
इस काल के वाक्यों की क्रिया के अंत में रहा था, रही थी,रहे थे आदि शब्द आते हैं । तथा कार्य के जारी रहने का समय भी दिया जाता है।
बनाने के नियम-
प्रत्येक कर्ता के साथ सहायक क्रिया Had been का प्रयोग होता है तथा मुख्य क्रिया की - ing form अर्थात Present Participle Form का प्रयोग किया जाता है।
निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते हैं।
निश्चित समय तथा अनिश्चित समय के बारे में हमने Present Perfect Continuous Tense के बारे में बताया है। आप यहां examples से भी समझ सकते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं।
Affirmative Sentences-
Example-
1- हम दो बजे से हॉकी खेल रहे थे।
We had been playing hockey since two o'clock.
2- वे दो सप्ताह से तुम्हारी शिकायत कर रहे थे।
They had been complaining against you for two weeks.
3- मीरा कल शाम से पूजा कर रही थी।
Meera had been worshipping since last evening.
4- अध्यापक सुबह से उर्दू पढ़ा रहे थे।
Teacher had been teaching Urdu since morning.
Negative Sentences-
Negative Sentences में नहीं के लिए Had के बाद Not का प्रयोग किया जाता है तथा शेष भाग affirmative sentence की तरह ही बनाते हैं।
Examples-
1- सुबह से बारिश नहीं हो रही थी।
It had not been raining since morning.
2- वह इस नगर में 2002 से नहीं रहा था।
He had not been living in this city since 2002.
3- यह लड़की 1 घंटे से झूठ नहीं बोल रही थी।
This girl had not been telling a lie for an hour.
4-चालक कल रात से गाड़ी नहीं चला रहा था।
The driver had not been driving the car Since last night.
Interrogative Sentence
Interrogative sentences दो प्रकार के होते हैं।
First type(क्या से आरम्भ होने वाले वाक्य)-
इस तरह के वाक्यों में सबसे पहले had का प्रयोग करते हैं।
Examples-
1- क्या रमेश दो घण्टे मेरे घर पर बैठा रहा था?
Had Ramesh been sitting at my house for two hours?
2- क्या प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने से पहले लोग दो घंटे से एकत्र हो रहे थे?
Had the people been gathering there for two hours before the prime minister arrived?
4- क्या यह माली सुबह से पौधों को पानी दे रहा था?
Had this gardener been watering the plants since morning?
Second type-(वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द आता है)
इस तरह के वाक्यों में सबसे पहले question word की अंग्रजी लिखते हैं शेष वाक्य first type वाले sentence के अनुसार बनाते हैं।
Examples-
1- यह लड़की पांच मिनट से कौन सा उपन्यास पढ़ रही थी?
Which novel had this girl been reading for five minutes?
2- पुलिस अपराधियों का पीछा दो घंटे क्यों नहीं कर रही थी?
Why had the police not been chasing the criminal for two hours?
3- ये बच्चे दो घंटे से क्या कर रहे थे?
What had these children been doing for two hours.
4- अध्यापक सोमवार से कहां जा रहे थे?
Where had the teacher been going since Monday?
Sentence Of Past Perfect Continuous Tense(Exercise)
1- वह दो घंटे से सो रहा था।
He had been sleeping for two hours.
2- माता जी सुबह से गीता पढ़ रहीं थीं।
Mother had been reading the Geeta since morning.
3- क्या ये शैतान लड़के दो घंटे से तुम्हें गालियां दे रहे थे?
Had these naughty boys been Abusing you for two hours?
4- तुम इस मैदान में सुबह से खेल रहे थे।
You had been playing in this field since morning.
5- क्या वह लड़का तुम्हें दो दिन से बुला रहा था?
Had that boy been calling you for two days?
6- राहुल का छोटा भाई सुबह से रो क्यों रहा था?
Why had Rahul's younger brother weeping since morning.
7- क्या मोहन 2 बजे से तुम्हें पीट रहा था?
Had Mohan been beating you since 2 o'clock.
8- यह लड़की सुबह से नाच रही थी।
This Girl had been dancing since morning.
9- शर्मा जी इस विद्यालय में 1990 से पढ़ा रहे थे।
Sharma ji had been teaching in this school since 1990.
10- यह सुनार दो सप्ताह से अंगूठी क्यों नहीं बना रहा है?
Why had this goldsmith not making the ring for two weeks?
Past Perfect Continuous Tense With Examples के हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद दोस्तों आशा है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया comment box में लिखें ताकि हम आपको और अच्छा content दे सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें