Past Perfect Tense in Hindi With Examples | Past Perfect Tense Examples in Hindi | Past Perfect Tense Examples, rules & exercise Hindi To English Translation
नमस्कार मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम Past Perfect Tense को Hindi से English बनाने के नियम, उदाहरण और अभ्यास को समझेंगें।
Past Perfect Tense
इस Tense के वाक्यों में बीते हुए समय में किसी विशेष समय से पहले घटित किसी पुरानी घटना या स्थित का प्रदर्शन होता है।
पहचान
Past Perfect Tense के वाक्यों के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, दिया था, या था, ए थे , ई थी आदि शब्द आते हैं।बनाने के नियम-
1- सभी कर्ताओं के साथ सहायक क्रिया Had का प्रयोग करते हैं।2-इस Tense में Main Verb की 3rd form(क्रिया की तीसरी अवस्था) का प्रयोग होता है।
Affirmative sentences
Structure-
Subject+had+v.3+object+R.P.
Examples-
1- मेरा भाई पहले ही निबंध लिख चुका था।My brother had already written the essay.
2- आठ बजे तक सभी दुकानें बंद हो गईं थीं।
All shops had closed by eight o'clock.
3- बारिश हो चुकी थी।
It had rained.
4- वह स्नान कर चुकी थी।
She had bathed.
Negative Sentences
Negative Sentences में सहायक क्रिया के बाद Not का प्रयोग करते हैं।
Structure - Subject+had+not+v.3+object+r.p.
1- मैंने इतना आलसी व्यक्ति कभी नहीं देखा था।
I had never seen such a lazy man.
2- मुस्कान अपना पाठ याद नहीं कर चुकी थी।
Muskan had not learned her lesson.
3- वे बाजार नहीं जा चुके थे।
They had not gone to market.
4- राघव विद्यालय नहीं चुका था।
Raghav had not come to school.
Interrogative sentences
Interrogative sentence दो प्रकार के होते हैं।
First type- जिनमें क्या शब्द वाक्य के आरंभ में आता है।
Structure- Had+Subject+v.3+object+r.p.+?
Example-
1- क्या वह क्रिकेट खेल चुका था?
Had he played cricket?
2- क्या रेलगाड़ी जा चुकी थी?
Had the train gone?
Second type - ऐसे वाक्य जिनमें कोई प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आता है।
Structure- Had+Subject+v.3+object+r.p.+?
Example -
1- सीमा ने क्या खाया था?
What had Seema eaten?
2- मेरा भाई तुम्हें पत्र कब लिख चुका था?
When had my brother written a letter to you?
Use of Before and after in Past Perfect Tense(hindi to English T)
जब Past Tense में दो घटनाएं एक के बाद एक घटित हो और उनका आपस में घनिष्ठ सम्बन्ध भी हो तो पहले घटित होने वाली घटना का Translation Past Perfect Tense में तथा बाद में घटित होने वाली घटना का Translation Past Indefinite Tense में करते हैं।
Example-
1- प्रधानाचार्य जी के कॉलेज पहुंचने से पहले घंटी बज चुकी थी।
The bell had rang before the principal reached the college.
2- मोहन ने कहा कि सूर्य निकलने के बाद उसके पिताजी घर आए थे।
Mohan said that his father came to home after the sun had risen.
3- मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले रेलगाड़ी नहीं गई थी।
The train had not gone before I reached the station.
4- मेरे जाने के बाद वह सो गया था।
He slept after I had left.
5- तुम्हारे जाने से पहले लड़के नहीं सोए थे।
The boys had not slept before you went.
Past perfect tense exercise Hindi To English Translation
1- मोहित के आने के बाद वह वहां ठहरा नहीं था ।
He did not stay there after Hari had arrived/come.
2- जब हम सिनेमाघर पहुंचे तो फिल्म शुरू नहीं हुई थी।
When we had reached the cinema hall the film did not start.
4- क्या उसके स्टेशन पहुंचने से पहले रेलगाड़ी जा चुकी थी।
Had the train left before he reached the station.
5- प्रधानाचार्य के आने के बाद लड़के कहां चले गए थे।
Where did the boys go after the principal had come.
6- आठ बजे तक सभी स्कूल खुल चुके थे ।
All schools had opened by eight o'clock.
7- सूर्य निकलने से पहले हम उठ गए थे।
We had woke up before the sun rose.
8- क्या उसने यह समाचार पहले नहीं सुना था ।
Had he not heard this news before.
9- मैं यह समाचार पहले ही सुन चुका था।
I had already heard this news.
10- पिताजी के आने के बाद अमन यहां से कहां चला गया था।
Where did Aman go after Father had come.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें