सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Future Perfect Tense With Examples , Rules & Exercise

नमस्कार दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम Future Perfect Tense With Examples समझेंगे साथ ही Future Perfect Tense के Sentences को Rules और exercise के सहायता से Hindi से English translation करने के तरीके को भी जानेंगे इससे पहले के आर्टिकल में हमने Future Continuous Tense के बारे में विस्तार से बताया है अगर आप हमारा वह आर्टिकल भी पढ़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक पर करें। चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Future Perfect Tense In Hindi

    Future perfect tense Tense में तीन तरीके से sentences लिखे होते हैं जिनको हमने A type, B type Or C type में बांटा है और उनके बारे में विस्तार से चर्चा की है।

    A Type- 

    वे वाक्य जिनमें भविष्य में कार्य होने का समय दिया जाता है।
    इस प्रकार के वाक्यों में उन कार्यों या घटनाओं को बताने के लिए किया जाता है जो भविष्य में एक तय समयावधि तक पूरी हो चुकेगी या पूरी हो जाने की संभावना होगी।
    अर्थात इस Tense का प्रयोग time expression जैसे by monday,by then ,for hundred days के साथ यह भाव प्रकट करने के लिए किया जाता है कि कोई कार्य भविष्य में दिए गए समय पर समाप्त हो चुकेगा।
    जैसे - वह कल तक आगरा जा चुकेगा।

    B Type

    वे वाक्य जिनमें दो कार्य हुए हों जो की भविष्य के बारे में बताते हों।
    जैसे - जब तक वह घर आएगा तब तक सूर्य अस्त हो चुकेगा।

    C Type-

     वे वाक्य जिनमें यह भाव प्रकट हो कि कोई कार्य पूर्ण चूका होगा।

    जैसे - राघव आ चुका होगा।
    इस Tense के वाक्यों में Simple sentences तथा Complex sentences दोनों का प्रयोग होता है।

    पहचान -

    इस काल के वाक्यों के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, चुकेगा, लिया होगा, दिया होगा ,गया होगा आदि शब्द दिए होते हैं।

    Rules Of Future Perfect Tense in hindi

    1- इस काल के वाक्यों में सहायक क्रिया Will have तथा Shall have का प्रयोग करते हैं।
    2- सहायक क्रिया(Helping Verb) की तीसरी अवस्था (3rd form) का प्रयोग करते हैं।
    3- यदि वाक्य में दो कार्य दिए हों तो पहले समाप्त होने वाले कार्य को Future Perfect Tense में तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense में बनाते हैं।
    4- I तथा We के साथ सहायक क्रिया Shall have का प्रयोग करते हैं।
    5- I तथा We के अलावा अन्य सभी कर्ताओं के साथ Will have का प्रयोग करते हैं।
    6- Simple Sentences में by now, by the time, already, by tomorrow, by Sunday आदि का प्रयोग होता है।
    7- जब कार्य भविष्य में किसी निर्धारित समय पर समाप्त हो चुकेगा का भाव हो तो 
    By/before + time का प्रयोग करते हैं।

    Affirmative Sentences-

    Affirmative Sentences मतलब ऐसे वाक्य जिनमें न तो नहीं शब्द आए और न ही कोई प्रश्न पूछा जाए।
    Order- sub+will have/shall have+v3rd+obj+r.p+by/before time.

    जब दो कार्य दिए जाए तो उन्हें निम्न प्रकार बनाते हैं।
    Order- Future Perfect Tense+before/when+Present Indefinite Tense

    Example-

    1- वह घर जा चुकेगा।
    He will have gone to home.
    2- मंगलवार तक तुम्हारी परीक्षा समाप्त हो चुकी होगी।
    Your examination will have been over by Monday.
    3- मेरे स्टेशन पहुंचने से पूर्व रेलगाड़ी जा चुकी होगी।
    The train will have gone before I reach the station.
    4- सूर्य अस्त होने से पहले हम खाना खा चुके होंगे।
    We shall have eaten food before The Sun set.

    Negative Sentences-

    Negative Sentences वे वाक्य होते हैं जिनमें नहीं शब्द आता है।
    ऐसे वाक्यों में हम will और shall के बाद not लिखते हैं तथा शेष वाक्य ऊपर दिए गए वाक्यों के अनुसार ही बनाते है।

    Example-

    1- मेरे बस अड्डे पहुंचने से पहले बस नहीं जा चुकी होगी
    The train will not have gone before I reach the bus stand.
    2- सूर्य छिपने से पहले हम इस किताब को नहीं पढ़ चूकेंगे।
    We shall not have read this book before the sun sets.

    Interrogative sentences

    Interrogative sentence दो प्रकार के होते हैं।
    पहले वो जिनका हम हां या न में उत्तर दे सके अर्थात जिनके आरम्भ में क्या शब्द आता है।
    और दूसरे वे वाक्य जिनमें कोई प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आता है।
    1st type(क्या शब्द से प्रारंभ होने वाले वाक्य)-
    ऐसे वाक्यों में क्या शब्द कि अंग्रेजी what नहीं लगाते हैं बल्कि वाक्य के आरंभ में सहायक क्रिया will या shall का प्रयोग कर्ता के अनुसार करते हैं।
    Example-
    1- क्या मेरे स्कूल पहुंचने से पहले मास्टर साहब आ चुकेंगे?
    Will the teacher have come before I reach school?
    2- क्या वह इस उपन्यास को आगामी सोमवार तक पढ चुकेगा?
    Will he have read this novel before next Monday?
    2nd type-(प्रश्नवाचक शब्द बीच में आए)
    ऐसे वाक्यों में सबसे पहले दिए गए प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखते हैं उसके बाद will या shall का प्रयोग कर्ता के अनुसार करते हैं।
    Example-
    1- जब आप घर पहुंचेंगे तब कौन खाना बना चूका होगा?
    Who will have cooked food,when you reach home?
    2- सूर्य निकलने से पूर्व हम कहां पहुंच चूकेंगे?
    Where shall we have reached before the sun rises?

    Future perfect tense exercise Hindi To English translation-

    1- वह कल शाम चार बजे तक अपनी पुस्तक नहीं दोहरा चुकेगा।
    He will not have revised his book by 4 p.m. tomorrow.
    2- आपके आने से पहले मैं अपना कार्य समाप्त नहीं कर चुका होऊंगा।
    I shall not have finished my work before you arrive.
    3- क्या मेरे विद्यालय पहुंचने तक उपस्थिति लग चुकी होगी?
    Will the roll have been called before I reach the school?
    4- क्या हमीद के जाने से पहले हम अपनी पुस्तकें नहीं खरीद चूकेंगे?
    Shall we not have bought our books before Hamid goes?
    5- डॉक्टर साहब के आने से पूर्व माताजी रामायण पढ़ चुकेगी।
    Mother will have read Ramayana before the doctor comes.
    6- उसके सोने से पहले इस कार्य को कौन कर चुकेगा?
    Who will have done this work before he/she sleeps.
    7- हमारे जागने से पूर्व इस कार्य को कौन सा नौकर कर चुकेगा?
    Which servant will have done this work before we wake up?

    इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के के लिए धन्यवाद दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Future Perfect Tense with examples, rules or exercise के बारे में विस्तार से पढा और समझा उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अब आप future perfect tense के Sentences का Hindi to English translation कर पाएंगे । 
    अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया हमें contact us page पर संपर्क करें या comment box में अपनी राय अवश्य दें।
    धन्यवाद

    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present Indefinite Tense stories in Hindi To English Translation

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present  Indefinite Tense stories Hindi To English Translation आज के इस आर्टिकल में हम simple present tense की stories का Hindi से English translation समझेंगे।इस आर्टिकल में Simple present Tense की कहानी Hindi में लिखी गई है साथ ही उसको English में Translate भी किया गया है। Table Of Contents    Story- 1 1- Translate the following stories in English (Simple Present Tense)-   चंदन एक  साधारण व्यक्ति है । वह एक किसान है। वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता है ।वह सुबह जल्दी उठता है । वह दांत साफ करने के लिए ब्रश का प्रयोग नहीं करता है । वह नीम के पेड़ की छोटी टहनी (दातून) से दांत साफ करता है। नहाने के बाद वह नाश्ता करता है। वह सुबह जल्दी अपने खेत पर जाता है।वह बाजार से खाना नहीं खरीदता है। वह इसे अपने खेत में उगाता है।वह कुछ सब्जियां जैसे आलू,प्याज और टमाटर भी उगाता है।वह पैसे से कपड़े नहीं खरीदता है।वह दुकानदार को कुछ चावल और गेहूं दे देता है और दुकानदार उसके बदले में उसे कपड़े दे देता है। Translation- Chandan is a simple pers

    Present Indefinite Tense in Hindi with examples | exercise & rules

    present indefinite tense translation hindi to english exercise नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम Present Indefinite Tense in Hindi to English Translation के rules, examples or exercises को समझेगें।अगर आप भी Present Indefinite Tense के बारे में Hindi ( हिन्दी) में विस्तृत रूप से पढ़ना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें । अंत में आपको पूरी exercise का Hindi से English में अनुवाद भी बताया गया । अगर आप सभी टेंस के  बारे में जानना चाहते हैं  तो हमारे tense in Hindi आर्टिकल को पढ़ें।  Table Of Contents Present Indefinite Tense In Hindi  पहचान  -   जिन हिंदी वाक्यों की क्रिया के अंत में ता है , ती है , ते हैं आदि शब्द आते हैं |वे वाक्य Present Indefinite Tense के होते हैं। जैसे - वे लड़के अपना कार्य समय पर पूरा नहीं करते हैं।  वाक्यों को बनाने के नियम  -   1-इस काल के साधारण वाक्यों में सहायक क्रिया (helping verb) का प्रयोग नहीं करतें हैं । 2- प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस के सकारात्मक वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ क्रिया की प्रथम अवस्था में s या es जोड़ते हैं।तथा बहुवचन कर्ता

    Past Indefinite Tense In Hindi | Simple Past Tense Exercise,Rules

    Simple past Tense exercise in hindi | Past Indefinite Tense exercise Hindi To English Translation नमस्कार मित्रों Edhence.blogspot.com के इस नए ब्लाग पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पर हम Past Indefinite Tense in Hindi with Exercise के बारे  में विस्तार से समझेंगे अगर आप  पास्ट इंडेफिनिट टेंस के rules, example or exercises को हिंदी में समझना चाहते हैं तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। इससे पहले हमने Present Tense के चारो प्रकारों के बारे में विस्तार से समझाया है।अगर आप Present Indefinite Tense , Present Continuous Tense, Present Perfect Tense, Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया लिंक पर क्लिक करे। चलिए Past Indefinite Tense in Hindi Exercise का ब्लॉग शुरू करते हैं। Table Of Contents Past Indefinite Tense in Hindi इस Tense का प्रयोग Past में निश्चित समय पर कार्य का पूरा होना दर्शाता है इसकी पहचान निम्नलिखित है। पहचान- जिन हिंदी वाक्यों की क्रिया के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ए आदि शब्द आते हैं वे वाक्य Past Indefinite Tense के होते हैं। जैसे