सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Future Perfect Continuous Tense In Hindi With Examples, rules & exercise

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल का विषय Future Perfect Continuous Tense In Hindi with Examples है। इस आर्टिकल में हम Future Perfect Continuous Tense के Hindi to English translation के नियम उदाहरण और अभ्यास को समझेंगे।इससे पहले के हमने Present Tense, Past Tense तथा future Tense के शेष तीन भागों के बारे में बताया है। इस आर्टिकल के अंत में आपको उन आर्टिकल्स की लिंक मिल जाएगी आप वहां से हमारे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं। चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए अपने आज के टॉपिक को शुरू करते हैं।

    Future Perfect Continuous Tense

    Future perfect tense का साधारण बोल चाल में बहुत ही कम प्रयोग होता है।इस काल के वाक्यों में कार्य का भविष्य में किसी निर्धारित समय तक निरंतर या लगातार जारी रहना प्रकट होता है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं होगा।

    पहचान-

    इस काल के वाक्यों के अंत में रहेगी, रहेगा, रहेंगे ,रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहता होगा, रहते होंगे आदि शब्द समूह आते हैं तथा कार्य के जारी रहने की समय सीमा (Time-Limit) भी दी जाती है।

    Rules Of Future Perfect Continuous tense(बनाने के नियम)-
    I तथा we के साथ सहायक shall have been का प्रयोग करते हैं।
    I तथा we को छोड़कर अन्य सभी कर्ताओं के साथ will have been का प्रयोग करते हैं तथा मुख्य क्रिया (main verb) में ing का जोड़ते हैं।
    Future tense में कल के लिए yesterday की बजाय tomorrow का प्रयोग करते हैं।
    निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं।
    निश्चित समय - सन्, बजे ,तारीख, दिन का नाम
    सुबह, दोपहर, रात और शाम आदि।
    अनिश्चित समय - घंटा, मिनट,सेकंड, दिन, साल, महीना आदि।


    इस आर्टिकल को आप edhence.blogspot.com पर पढ़ रहे हैं। धन्यवाद


    Affirmative sentences
    ऐसे वाक्य जिनमें न तो 'क्या' शब्द आए और न ही 'नहीं' शब्द आए ।
    Examples-
    1- वे कल इस समय दो दिन से यात्रा कर रहे होंगे।
    They will have been traveling for two days at this time tomorrow.
    2- दोपहर के समय हामिद एक घंटे तक गीत गा रहा होगा।
    At noon Hamid will have been singing songs for an hour.
    Negative Sentences-
    ऐसे वाक्य जिनमें नहीं शब्द आता है वे वाक्य negative sentences (नकारात्मक वाक्य) कहलाते हैं।
    Examaple-
    1-वह लड़का दो दिन तक भूगोल नहीं पढ़ता रहेगा।
    That boy will not have been studying geography for two days.
    2- वे काफी लंबे समय तक आगरा नहीं जाते रहेंगे
    They will not have been going to Agra for a long time.

    Interrogative sentences-

    Interrogative sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
    दो प्रकार के होते हैं।
    A- वे वाक्य जिनके आरम्भ में क्या शब्द आता है ऐसे वाक्यों को हम single Interrogative sentences भी कहते हैं। इस प्रकार के वाक्यों की अंग्रजी निम्न प्रकार बनाते हैं।

    Example-

    1- क्या अंकित दो माह से फैक्टरी जा रहा होगा?
    Will Ankit have been going to factory for two months?
    2- क्या मेहमान एक घंटे से ताश खेल रहे होंगे?
    Will the guests have been playing the card for an hour?

    B- वे वाक्य जिनमें कोई प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आए ऐसे वाक्यों को हम Double Interrogative भी कहते हैं।

    Example-

    1- ये लड़कियां इतने अधिक समय तक क्यों गा रही होंगी?
    Why will these girls have been singing for such a long time?
    2- राशिद एक सप्ताह तक कहां सोता रहेगा?
    Where will Rashid have been sleeping for a week?


    Exercise of Future Perfect Continuous Tense(Hindi to English translation of Future Perfect Continuous Tense)-

    1- तुम कल कई घंटे तक अपना समय नष्ट कर रहे होगे।
    You'll have been wasting your time tomorrow for many hours.
    2- कल हमारी कक्षा दो दिन तक भूगोल नहीं पढ़ती रहेगी।
    Tomorrow our class will not have been studying geography for two days.
    3- क्या तुम आधे घंटे से रितु का इन्तजार कर रहे होगे?
    Will you have been waiting for Ritu for half an hour?
    4- क्या वह कुछ समय तक यहां खेल रहा होगा?
    Will he have been playing here for some time?
    5- राघव को कौन एक सप्ताह तक नहीं पढ़ा रहा होगा?
    Who will not have been teaching Raghav for a week?
    6- यह लकड़हारा तीन वर्ष तक इस जंगल में लकड़ी काटता रहेगा।
    This wood cutter will have been cutting woods in this jungle for 3 years.
    7- तुम्हें कौन सा लड़का दिन भर चिढ़ाता रहेगा?
    Which boy will have been teasing you for whole day?
    8- मोहन दो बजे से खेल रहा होगा।
    Mohan will have been playing since 2 o'clock.
    9- जब तुम घर पहुंचोगे तो यह नौकर एक घंटे से खाना बना रहा होगा।
    The servant will have been cooking food for an hour when you reach home.
    10- वे इस नगर में तीन माह से रह रहे होंगे।
    They will have been living in this city for three months.
    11- अगले मंगलवार तक बारिश होते हुए तीन दिन हो जायेगें।
    By next Monday,it will have been raining for four days.
    12- क्या मोहन दो दिन से विद्यालय जा रहा होगा?
    Will Mohan have been going to school for two days?
    13- तुम दो दिन तक कानपुर क्यों जाते रहोगे ?
    Why will you have been going to Kanpur for two days?
    14- शीला पांच दिन से विद्यालय नहीं जा रही होगी।
    Sheela will not have been going to school for 5 days.
    15- अमन सुबह से क्यों नहीं खेल रहा होगा?
    Why will Aman not playing since morning?
    16- मैं शाम से नहीं सो  रहा होऊंगा।
    I shall not have been sleeping since evening.
    17- अमित दो घंटे से क्या कर रहा होगा ?
    What will Amit have been doing for two hours?
    18- शाम से वह यहां खुदाई कर रहा होगा।
    He will have been digging here since evening.
    19- माली दो घंटे से फूल क्यों नहीं तोड़ रहा होगा?
    Why will the gardener not have been plucking the flowers for two hours?
    20- क्या मिस्टर गर्ग सोमवार से तुम्हें नहीं पढ़ा रहे होंगें?
    Will mr. Garg not have been teaching you since Monday?

    आज के हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद मित्रों।
    इस ब्लॉग में आपने Future Perfect Continuous Tense in Hindi With Examples के बारे में विस्तार से समझा आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अब आप Future Perfect Continuous Tense के Hindi Sentences को English में Translate कर सकेंगे।
    अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें contact us page पर संपर्क करें। 

    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present Indefinite Tense stories in Hindi To English Translation

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present  Indefinite Tense stories Hindi To English Translation आज के इस आर्टिकल में हम simple present tense की stories का Hindi से English translation समझेंगे।इस आर्टिकल में Simple present Tense की कहानी Hindi में लिखी गई है साथ ही उसको English में Translate भी किया गया है। Table Of Contents    Story- 1 1- Translate the following stories in English (Simple Present Tense)-   चंदन एक  साधारण व्यक्ति है । वह एक किसान है। वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता है ।वह सुबह जल्दी उठता है । वह दांत साफ करने के लिए ब्रश का प्रयोग नहीं करता है । वह नीम के पेड़ की छोटी टहनी (दातून) से दांत साफ करता है। नहाने के बाद वह नाश्ता करता है। वह सुबह जल्दी अपने खेत पर जाता है।वह बाजार से खाना नहीं खरीदता है। वह इसे अपने खेत में उगाता है।वह कुछ सब्जियां जैसे आलू,प्याज और टमाटर भी उगाता है।वह पैसे से कपड़े नहीं खरीदता है।वह दुकानदार को कुछ चावल और गेहूं दे देता है और दुकानदार उसके बदले में उसे कपड़े दे देता है। Translation- ...

    Tense in Hindi -Identity of tense With Examples | Kinds of Tense in Hindi

    Identity of Tense(काल) in Hindi with examples, Definition of Tense in Hindi and English , types of Tense(काल की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण) टेंस इन हिंदी Tense in Hindi with examples नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Tense के विषय में हिंदी में विस्तार से जानेंगे।हम इस आर्टिकल में tense की परिभाषा और टेंस के प्रकार को उदाहरण के साथ समझेंगे। Edhence.blogspot.com पर हमने सभी tenses के बारे विस्तार से चर्चा की है। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का आर्टिकल (टेंस इन हिंदी) को शुरू करते हैं।   What is tense write identity and structure of each tense? सबसे पहले हम Tense के बारे में संक्षिप्त में बता देते हैं। Tense को हिंदी में काल कहते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं। और हर के tense के चार - चार भाग होते हैं। Table Of Contents Definition of Tense (Tense की परिभाषा)- Tense  का हिंदी मतलब काल होता है हम इसे समय भी कह सकते हैं। अर्थात वह शब्द या भाव जिनसे हमें यह पता चलता कि क्रिया किस समय में हुई है।इसकी सहायता से हमें यह पता चलता है कि क्रिया वर्तमान ...

    Past Indefinite Tense In Hindi | Simple Past Tense Exercise,Rules

    Simple past Tense exercise in hindi | Past Indefinite Tense exercise Hindi To English Translation नमस्कार मित्रों Edhence.blogspot.com के इस नए ब्लाग पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पर हम Past Indefinite Tense in Hindi with Exercise के बारे  में विस्तार से समझेंगे अगर आप  पास्ट इंडेफिनिट टेंस के rules, example or exercises को हिंदी में समझना चाहते हैं तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। इससे पहले हमने Present Tense के चारो प्रकारों के बारे में विस्तार से समझाया है।अगर आप Present Indefinite Tense , Present Continuous Tense, Present Perfect Tense, Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया लिंक पर क्लिक करे। चलिए Past Indefinite Tense in Hindi Exercise का ब्लॉग शुरू करते हैं। Table Of Contents Past Indefinite Tense in Hindi इस Tense का प्रयोग Past में निश्चित समय पर कार्य का पूरा होना दर्शाता है इसकी पहचान निम्नलिखित है। पहचान- जिन हिंदी वाक्यों की क्रिया के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ए आदि शब्द आते हैं वे वाक्य Past Indefinite Tense के होते ह...