CBSE Board Date Sheet 2021-22 | Datesheet of CBSE for Class 10th and 12th | Download CBSE Board Datesheet For Class 10th & 12th
नमस्कारकार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम CBSE board exam datesheet[2021] for class 10th and 12th के बारे बात करेंगे साथ ही हम CBSE board की datesheet के अलावा कुछ जरूरी बाते भी बताएंगे जैसे की परीक्षा में प्रश्नपत्र किस प्रकार का होगा विद्यार्थी को प्रश्नपत्र हल करने के कितना समय मिलेगा। यह जानकारी हर एक CBSE board के student को exam में बैठने से पूर्व अवश्य पता होनी चाहिए।
CBSE board datesheet for Class 10th and 12th [2021] and Exam Type-
The Central Board of Secondary Education (CBSE) class 10th और 12th के term के Exams को Offline कराने के बारे में विचार कर रहा है। इसके लिए CBSE ने स्कूलों से Exam center की लिस्ट भी मांगी है ताकि वे ऑफलाइन परीक्षा से संबधित सभी तैयारियां कर सके।
इस साल CBSE board की परीक्षाएं दो भागों में होंगी
यह पहले टर्म की परीक्षाएं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाओं का final Result दूसरे टर्म की परीक्षाओं के बाद आएगा।
CBSE 10th or 12th datesheet release date -
अगर आप CBSE board से कक्षा 10 या 12 के छात्र हैं और अपने exam की datesheet के बारे जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं की CBSE की datesheet 18 October को जारी होगी। जिसे आप CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं तथा download भी कर सकते हैं।
इसके अलावा हमने आपको परीक्षा के बारे में जरूरी जानकारी नीचे दी हुई हो जो की आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक है।
CBSE ने कहा है कि 10th और 12th की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होंगी। साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है को छोटे विषयों की परीक्षाएं पहले होंगी और मुख्य विषयों की परीक्षाएं छोटे लेवल के विषयों की परीक्षाओं के बाद में आयोजित होंगी।
Time for CBSE Exam(परीक्षा का समय)-
मौसम को ध्यान में रखते हुए CBSE ने परीक्षा का समय 11:30 बजे निश्चित किया है। इस बार CBSE ने सभी विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय देने को कहा है। पहले यह समय 15मिनट निर्धारित था।
Type of exam paper (प्रश्नपत्र का प्रकार)-
CBSE ने इस बार परीक्षा का प्रकार MCQ टाइप रखा है इस बार वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे। और इस प्रश्नपत्र (exam paper) को हल करने के लिय विद्यार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
इस जानकारी को livehindustan.com से लिया गया है।
How to download CBSE datesheet(CBSE की डेटशीट कैसे डाउनलोड करें)-
आज दोपहर 12 बजे के बाद CBSE board ने कक्षा 10 और 12 की datesheet जारी करने को बताया है।
सभी छात्र और छात्राएं Central Board of Secondary Education (CBSE) की official website cbse.nic.in या cbseacademic.nic.in पर जाकर अपनी datesheet download कर सकते हैं।
When will the Result declare(परिणाम कब आएगा)-
Term 1 की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद शीघ्र ही विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्राप्त किए गए नंबर बता दिए जायेंगे। लेकिन final results term 2 की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद मिलेगा। तब ही विद्यार्थियों को यह पास या फेल के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगी। अभी विद्यार्थियों को केवल उनके द्वारा प्राप्त किए गए marks ही उनके साथ साझा करें जाएंगे।
इस आर्टिकल में हमने Cbse board datesheet 2021 for class 10th and 12th के बारे में बताया है । इस जानकारी को हमने विभिन्न news websites से एकत्र किया हैं
अगर आप हमसे CBSE board exam datesheet के इस आर्टिकल के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो comment box में लिखे। आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें