नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Present Perfect Tense In Hindi के बारे में पढ़ेंगे और साथ ही Present Perfect Tense की पहचान , नियम , उदाहरण पढ़ने के साथ साथ अभ्यास (Exercise) भी समझेंगे।
तो चलिए शुरू करते है Present Perfect Tense In Hindi
Present Perfect Tense In Hindi
Present Perfect Tense की पहचान -
Present Perfect Tense के नियम In Hindi
Present Perfect Tense के examples in hindi to English
Affirmative sentences
Structure- Subject + helping verb + v.3 + object + remaining part
1- राहुल मेरे साथ खेल चुका है।
Rahul has played with me.
2- तुमने खाना खा लिया है। या तुम खाना खा चुके हो।
You have eaten the food.
3- वह तुम्हारे साथ पढ़ चुका है ।
He has studied with you .
4- मेरा भाई इस कार को पहले ही खरीद चुका है।
My brother has already bought this car .
Negative Sentences
Structure- Subject + helping verb +not + v.3 + object + remaining part
1- लड़कियां गीत नहीं गा चुकी हैं।
Girls don't sung a song.
2- मैने अपने पद से अभी तक त्याग पत्र नहीं दिया है।
I have not resigned my post yet.
Interrogative sentences
Interrogative sentence दो प्रकार के होते है.
1- वे वाक्य जो ' क्या ' शब्द से आरंभ होते हैं।
Structure- Helping verb + Subject + v.3 + object + remaining part + ?
2- वे वाक्य जिनमें कोई प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आता है।
Structure- Question word + helping verb + subject + verb की third form + object + remaining part + ?
1- क्या तुम्हारा भाई दिल्ली जा चुका है?
Has your brother gone to Delhi?
2- वे अपने पद से त्यागपत्र कब दे चुके हैं?
When have they resigned their post?
इसे भी पढ़ें - Future Perfect Tense
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें