सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Present Perfect Tense In Hindi । Rules, examples and Exercise

 नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम Present Perfect Tense In Hindi के बारे में पढ़ेंगे और साथ ही Present Perfect Tense की पहचान , नियम , उदाहरण पढ़ने के साथ साथ अभ्यास (Exercise) भी समझेंगे।

तो चलिए शुरू करते है Present Perfect Tense In Hindi

Present Perfect Tense In Hindi

Present Perfect Tense in Hindi की पहचान कैसे करें।
 इस tense को present तथा past का मिला जुला मिश्रण भी कह सकते हैं इसका सदैव Present से संबंध रहता है तथा कार्य पूरा हो चुका होता है। चलिए अब Present Perfect Tense की पहचान को देखते हैं ।


    Present Perfect Tense की पहचान -

     इस Tense में यह प्रकट होता है कि कार्य समाप्त हो चुका है किंतु उसे समाप्त हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है।
    '' जिन हिंदी वाक्यों के अंत में चुका है,चुकी है,चुके है, या है, गये हैं,लिया है,दिया है जैसे शब्द आते हैं  । वे वाक्य Present Perfect Tense के होते हैं।

    Present Perfect Tense के नियम In Hindi

    Present Perfect Tense की सहायक क्रिया (Helping verb) has तथा have होती है।
    एकवन कर्ता के साथ सहायक क्रिया has तथा बहुवचन कर्ता के साथ have का प्रयोग करते हैं तथा मुख्य क्रिया(main verb) की तीसरी अवस्था का प्रयोग करते हैं। 
    Sentence-of-Present-perfect-tense


    Present Perfect Tense के examples in hindi to English

    Affirmative sentences 

    Structure- Subject + helping verb + v.3 + object + remaining part

     1- राहुल मेरे साथ खेल चुका है।

    Rahul has played with me.

    2- तुमने खाना खा लिया है। या तुम खाना खा चुके हो।

    You have eaten the food.

    3- वह तुम्हारे साथ पढ़ चुका है ।

    He has studied with you .

    4- मेरा भाई इस कार को पहले ही खरीद चुका है। 

    My brother has already bought this car .

    Negative Sentences

    Structure- Subject + helping verb +not + v.3 + object + remaining part

    1- लड़कियां गीत नहीं गा चुकी हैं।

    Girls don't sung a song.

    2- मैने अपने पद से अभी तक त्याग पत्र नहीं दिया है।

    I have not resigned my post yet.

    Interrogative sentences 

     Interrogative sentence दो प्रकार के होते है.

    1- वे वाक्य जो ' क्या ' शब्द से आरंभ होते हैं।

    Structure- Helping verb + Subject + v.3 + object + remaining part + ?

    2- वे वाक्य जिनमें कोई प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आता है।

    Structure-  Question word + helping verb + subject + verb की third form + object + remaining part + ?

    1- क्या तुम्हारा भाई दिल्ली जा चुका है?

    Has your brother gone to Delhi?

    2- वे अपने पद से त्यागपत्र कब दे चुके हैं?

    When have they resigned their post?

    इसे भी पढ़ें - Future Perfect Tense

    Present Perfect Tense की Exercise -1

    1- न्यायालय ने मुकदमे का फैसला कर दिया है ।
    The court has decided the case.
    2- अब अंधेरा हो चुका है।
    It has become dark now.
    3- वे यहां पांच साल तक रह चुके हैं।
    They have live here for 5 years.
    4- मास्टर साहब कक्षा से चले गए हैं।
    Teacher has gone from the class.
    5- राघव ने मेरे भाई की सहायता की है।
    Raghav has helped my brother.
    6- सीमा ने सफेद हाथी देखा है।
    Seema has seen the white elephant.
    7- जज साहब ने कैदी को दोषी पाया है।
    The judge has found the prisoner guilty.
    8- उसने तुम्हें क्यों नहीं बुलाया है?
    Why has he not called you ?
    9- यह लड़का आगरा नहीं जा चुका है ।
    This boy has not gone to Agra.
    10- क्या तुमने राघव को पीटा है?
    Have you beaten Raghav ?

    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present Indefinite Tense stories in Hindi To English Translation

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present  Indefinite Tense stories Hindi To English Translation आज के इस आर्टिकल में हम simple present tense की stories का Hindi से English translation समझेंगे।इस आर्टिकल में Simple present Tense की कहानी Hindi में लिखी गई है साथ ही उसको English में Translate भी किया गया है। Table Of Contents    Story- 1 1- Translate the following stories in English (Simple Present Tense)-   चंदन एक  साधारण व्यक्ति है । वह एक किसान है। वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता है ।वह सुबह जल्दी उठता है । वह दांत साफ करने के लिए ब्रश का प्रयोग नहीं करता है । वह नीम के पेड़ की छोटी टहनी (दातून) से दांत साफ करता है। नहाने के बाद वह नाश्ता करता है। वह सुबह जल्दी अपने खेत पर जाता है।वह बाजार से खाना नहीं खरीदता है। वह इसे अपने खेत में उगाता है।वह कुछ सब्जियां जैसे आलू,प्याज और टमाटर भी उगाता है।वह पैसे से कपड़े नहीं खरीदता है।वह दुकानदार को कुछ चावल और गेहूं दे देता है और दुकानदार उसके बदले में उसे कपड़े दे देता है। Translation- ...

    Tense in Hindi -Identity of tense With Examples | Kinds of Tense in Hindi

    Identity of Tense(काल) in Hindi with examples, Definition of Tense in Hindi and English , types of Tense(काल की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण) टेंस इन हिंदी Tense in Hindi with examples नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Tense के विषय में हिंदी में विस्तार से जानेंगे।हम इस आर्टिकल में tense की परिभाषा और टेंस के प्रकार को उदाहरण के साथ समझेंगे। Edhence.blogspot.com पर हमने सभी tenses के बारे विस्तार से चर्चा की है। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का आर्टिकल (टेंस इन हिंदी) को शुरू करते हैं।   What is tense write identity and structure of each tense? सबसे पहले हम Tense के बारे में संक्षिप्त में बता देते हैं। Tense को हिंदी में काल कहते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं। और हर के tense के चार - चार भाग होते हैं। Table Of Contents Definition of Tense (Tense की परिभाषा)- Tense  का हिंदी मतलब काल होता है हम इसे समय भी कह सकते हैं। अर्थात वह शब्द या भाव जिनसे हमें यह पता चलता कि क्रिया किस समय में हुई है।इसकी सहायता से हमें यह पता चलता है कि क्रिया वर्तमान ...

    Past Indefinite Tense In Hindi | Simple Past Tense Exercise,Rules

    Simple past Tense exercise in hindi | Past Indefinite Tense exercise Hindi To English Translation नमस्कार मित्रों Edhence.blogspot.com के इस नए ब्लाग पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पर हम Past Indefinite Tense in Hindi with Exercise के बारे  में विस्तार से समझेंगे अगर आप  पास्ट इंडेफिनिट टेंस के rules, example or exercises को हिंदी में समझना चाहते हैं तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। इससे पहले हमने Present Tense के चारो प्रकारों के बारे में विस्तार से समझाया है।अगर आप Present Indefinite Tense , Present Continuous Tense, Present Perfect Tense, Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया लिंक पर क्लिक करे। चलिए Past Indefinite Tense in Hindi Exercise का ब्लॉग शुरू करते हैं। Table Of Contents Past Indefinite Tense in Hindi इस Tense का प्रयोग Past में निश्चित समय पर कार्य का पूरा होना दर्शाता है इसकी पहचान निम्नलिखित है। पहचान- जिन हिंदी वाक्यों की क्रिया के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ए आदि शब्द आते हैं वे वाक्य Past Indefinite Tense के होते ह...