Present Continuous Tense with Examples | Present Continuous Tense exercise Hindi to English translation |
Present continuous tense in hindi |
Present continuous Tense की पहचान -
जिन हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है , रही ही , रहे हैं , हुआ है , हुई है , हुए हैं आदि शब्द आतें हैं। वे वाक्य Present Continuous Tense के होते हैं।
Present Continuous Tense को बनाने के नियम -
1 - Present Continuous Tense में एकवचन कर्ता के साथ सहायक क्रिया is, I के साथ am तथा सभी बहुवचन कर्ता के साथ are का प्रयोग करते हैं।
Present Continuous Tense के Affirmative Sentence के Example-
2- नकारात्मक वाक्यों में सहायक क्रिया के बाद not का प्रयोग करते हैं।
Present Continuous Tense के Negative Sentence के Example-
a- वह तुमसे झूठ नहीं बोल रहा है।
He is not telling a lie to you.
b- माता जी राहुल को नहीं पढ़ा रहीं हैं ।
Mother is not teaching Rahul.
3-प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative sentences) में सहायक क्रिया (is,am,are) ka प्रयोग सबसे पहले करते हैं।
Present Continuous Tense के Interrogative Sentence के Example-
Exercise of Present Continuous Tense
1- चिड़िया पेड़ पर बैठी हुई है।
Bird is sitting on the tree.
2- वह कहां जा रहा है ?
Where is he going ?
3- तुम मैदान मैं क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हो ?
Why are you not playing cricket in the field?
4- वह अपना कार्य कर रहा है।
He is doing his work.
5- राघव तुम्हें क्यों पीट रहा है?
Why is Raghav beating You?
6- पिताजी दफ्तर कब जा रहे हैं?
When is father going to office?
7- मिस्टर शर्मा इस समय कहां रह रहे हैं?
Where is mr. Sharma living at this time?
8- तुम्हे कौन पढ़ा रहा है?
Who is teaching you?
Who is driving the car?
10- मैं कार नहीं चला रहा हूं.।
I am not driving the car.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें