सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Present Continuous Tense In Hindi | पहचान | अनुवाद | Translate In To English


Present Continuous Tense with Examples | Present Continuous Tense exercise Hindi to English translation

Present-continuous-Tense-in-hindi
Present continuous tense in hindi


     Present continuous Tense की पहचान

    जिन हिंदी वाक्यों के  अंत में  रहा है , रही ही , रहे हैं , हुआ है , हुई  है , हुए हैं आदि शब्द आतें हैं।  वे वाक्य Present Continuous Tense  के होते हैं। 

    Present Continuous Tense को बनाने के नियम -

     1 - Present Continuous Tense में एकवचन कर्ता के साथ सहायक क्रिया is, I के साथ am तथा सभी बहुवचन कर्ता के साथ are का प्रयोग करते हैं।

    Present Continuous Tense के Affirmative Sentence के Example

    a- पिता जी तुम्हें बुला रहे हैं।
    Father is calling you.
    b- अध्यापक बाजार जा रहे हैं।
    Teacher is going to market.
    c- यह लड़का कक्षा में शोर मचा रहा है।
    This boy is making a noise in the class.
    d- मोहन अपना कार्य ठीक प्रकार से कर रहा है।
    Mohan is doing his work properly.

    2- नकारात्मक वाक्यों में सहायक क्रिया के बाद not का प्रयोग करते हैं।

    Present Continuous Tense के Negative Sentence के Example-  

    a- वह तुमसे झूठ नहीं बोल रहा है।

    He is not telling a lie to you.

    b- माता जी राहुल को नहीं पढ़ा रहीं हैं ।

    Mother is not teaching Rahul.


    3-प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative sentences) में सहायक क्रिया (is,am,are) ka प्रयोग सबसे पहले करते हैं। 

    Present Continuous Tense के Interrogative Sentence के Example

    a- क्या तुम हॉकी नहीं खेल रहे हो?
    Are you not playing hockey?
    b- मेरा भाई तुम्हें गाली क्यों दे रहा है?
    Why is my brother abusing you?
    C- मैं तुम्हें क्यों बुला रहा हूं?
    Why am Icalling you?
    D- शिवम आगरा क्यों नहीं जा रहा है?
    Why is Shivam not going to Agra?

    Exercise of Present Continuous Tense

    1- चिड़िया पेड़ पर बैठी हुई है।

    Bird is sitting on the tree.

    2- वह कहां जा रहा है ?

    Where is he going ?

    3- तुम मैदान मैं क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे हो ?

    Why are you not playing cricket in the field?

    4- वह अपना कार्य कर रहा है।

    He is doing his work.

    5- राघव तुम्हें क्यों पीट रहा है?

    Why is Raghav beating You?

    6- पिताजी दफ्तर कब जा रहे हैं?

    When is father going to office?

    7- मिस्टर शर्मा इस समय कहां रह रहे हैं?

    Where is mr. Sharma living at this time?

    8- तुम्हे कौन पढ़ा रहा है?

    Who is teaching you?

    9- कार कौन चला रहा है?
    Who is driving the car?

    10- मैं कार नहीं चला रहा हूं.।
    I am not driving the car.



    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present Indefinite Tense stories in Hindi To English Translation

    Simple Present Tense Story In Hindi | Present  Indefinite Tense stories Hindi To English Translation आज के इस आर्टिकल में हम simple present tense की stories का Hindi से English translation समझेंगे।इस आर्टिकल में Simple present Tense की कहानी Hindi में लिखी गई है साथ ही उसको English में Translate भी किया गया है। Table Of Contents    Story- 1 1- Translate the following stories in English (Simple Present Tense)-   चंदन एक  साधारण व्यक्ति है । वह एक किसान है। वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहता है ।वह सुबह जल्दी उठता है । वह दांत साफ करने के लिए ब्रश का प्रयोग नहीं करता है । वह नीम के पेड़ की छोटी टहनी (दातून) से दांत साफ करता है। नहाने के बाद वह नाश्ता करता है। वह सुबह जल्दी अपने खेत पर जाता है।वह बाजार से खाना नहीं खरीदता है। वह इसे अपने खेत में उगाता है।वह कुछ सब्जियां जैसे आलू,प्याज और टमाटर भी उगाता है।वह पैसे से कपड़े नहीं खरीदता है।वह दुकानदार को कुछ चावल और गेहूं दे देता है और दुकानदार उसके बदले में उसे कपड़े दे देता है। Translation- ...

    Tense in Hindi -Identity of tense With Examples | Kinds of Tense in Hindi

    Identity of Tense(काल) in Hindi with examples, Definition of Tense in Hindi and English , types of Tense(काल की परिभाषा, प्रकार और उदाहरण) टेंस इन हिंदी Tense in Hindi with examples नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Tense के विषय में हिंदी में विस्तार से जानेंगे।हम इस आर्टिकल में tense की परिभाषा और टेंस के प्रकार को उदाहरण के साथ समझेंगे। Edhence.blogspot.com पर हमने सभी tenses के बारे विस्तार से चर्चा की है। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लेते हुए आज का आर्टिकल (टेंस इन हिंदी) को शुरू करते हैं।   What is tense write identity and structure of each tense? सबसे पहले हम Tense के बारे में संक्षिप्त में बता देते हैं। Tense को हिंदी में काल कहते हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं। और हर के tense के चार - चार भाग होते हैं। Table Of Contents Definition of Tense (Tense की परिभाषा)- Tense  का हिंदी मतलब काल होता है हम इसे समय भी कह सकते हैं। अर्थात वह शब्द या भाव जिनसे हमें यह पता चलता कि क्रिया किस समय में हुई है।इसकी सहायता से हमें यह पता चलता है कि क्रिया वर्तमान ...

    Past Indefinite Tense In Hindi | Simple Past Tense Exercise,Rules

    Simple past Tense exercise in hindi | Past Indefinite Tense exercise Hindi To English Translation नमस्कार मित्रों Edhence.blogspot.com के इस नए ब्लाग पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पर हम Past Indefinite Tense in Hindi with Exercise के बारे  में विस्तार से समझेंगे अगर आप  पास्ट इंडेफिनिट टेंस के rules, example or exercises को हिंदी में समझना चाहते हैं तो कृपया इस ब्लॉग को पूरा पढ़े। इससे पहले हमने Present Tense के चारो प्रकारों के बारे में विस्तार से समझाया है।अगर आप Present Indefinite Tense , Present Continuous Tense, Present Perfect Tense, Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया लिंक पर क्लिक करे। चलिए Past Indefinite Tense in Hindi Exercise का ब्लॉग शुरू करते हैं। Table Of Contents Past Indefinite Tense in Hindi इस Tense का प्रयोग Past में निश्चित समय पर कार्य का पूरा होना दर्शाता है इसकी पहचान निम्नलिखित है। पहचान- जिन हिंदी वाक्यों की क्रिया के अंत में ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ए आदि शब्द आते हैं वे वाक्य Past Indefinite Tense के होते ह...